Monday, December 27, 2010

कैसे डराए अपने दोस्तो को

You can use this trick to scare your friends or to make something useful, like reminders you put in Windows Start-up.
दोस्तो मैं जो आपको आज एक trick बताने जा रहा हूँ वो थोडी डरावनी और थोडी मज़ेदार भी हैं इस trick का इस्तेमाल आप कई प्रकार से कर सकते हैं. इसे आप किसी को डराने के लिए भी और अपने महत्वपूर्ण कार्यो को याद रखने के लिए भी कर सकते हो.
अगर आपको अपने किसी दोस्त को डराना हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढे. और यदि किसी कार्य को करने के लिए अपने कंप्यूटर में एक reminder लगाना हैं जो कंप्यूटर के start होने पर एक messege आपको दिखाए तो आप इसे statup वाले फोल्डर में डाल दे.

तो चलिए शुरू करते हैं कैसे बनाये एक डरावना संदेश या Fake Virus.

यहाँ कुछ साधारण से चरण दिए गए हैं एक pop-up बनाने के.

१). सबसे पहले आप अपना notepad खोले. और नीचे दिया गया संदेश टाइप करे.
text1=msgbox("अपना संदेश यहाँ लिखे",52,"अपना टाइटल यहाँ डाले")
Make A Scary Pop-up

अपना एक डरावना संदेश बनाये.

आप चाहे तो कई pop-up संदेश लिख सकते हैं और आप जितनी बार संदेश लिखेंगे उतनी बार ये pop-up संदेश आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर आएगा.

२). अब आप अपने notepad को save करे और save करते वक्त इसका नाम popup.vbs ही लिखे और इसे 'Save as Type' to 'All Files' वाले ओप्शन में ही save करे.
Make A Scary Pop-up

३). आप नीचे दिए गए संदेशो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं:-

text1=msgbox("Virus Detected",52,"Warning: VIRUS")
text2=msgbox("Virus is installing on your system",52,"Installing...")
text3=msgbox("Virus is installing on your system",52,"Installing...")

४). और जब एक बार आप अपने notepad को save कर लेंगे, तब आपको कुछ ऐसा संदेश दिखाई देगा, जैसा की नीचे दिया गया हैं :-
Make A Scary Pop-up

Make A Scary Pop-up

How To Block a Site?

दोस्तों आज जो trick मैं बताने जा रहा हूँ उसके जरिये आप अपने पीसी पर कोई भी साईट, जिसे आप चाहते हैं की कोई भी आपके पीसी पे न खोल सके, को block कर सकते हैं. आपको जयादा कुछ नही करना बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए .

1) सबसे पहले आप नीचे दिए गए address को स्टार्ट मीनू मे जाकर Run में कॉपी करके पेस्ट कर दे.
C:\windows\system32\drivers\etc
फिर आप देखेंगे की उसमें "hosts" नाम की एक फाइल होगी बस उसे आप नोटपैड के साथ खोले.

2) "127.0.0.1 Local host" आप इस लाइन को उसमें खोजे, बस इस लाइन के नीचे से ही आप जो साईट block करना चाहते हैं add करते जाए. और हां ये ज़रूर ख्याल रखियेगा की एक लाइन में एक ही साईट होनी चाहिए और साथ ही ये भी ख्याल रखियेगा की जब भी आप कोई साईट block करे तो IP add का आखरी वाला नम्बर ज़रूर बड़ा के लिखे.
उदहारण के लिए :-
127.0.0.1 localhost
127.0.0.2 www.pawan.com
127.0.0.3 www.love123.com
127.0.0.4 www.abcd.com

और उस फाइल को save करके बंद कर दे.
क्यों हैं न मज़ेदार trick.

Sunday, December 26, 2010

how to change window user password without prompt old password?

आज जो त्रिक्क में आपको बताने जा रहा हु, उसके जरिये आप आपने तत्कालित विंडो खाते का खुफिया पासवर्ड बदल सकते हैं. वैसे कई बार होता क्या हैं की आप आपने विंडो खाते का पासवर्ड पहली बार रखते हैं और जब कभी बदलने की कोशिश करते हैं तो पासवर्ड बदलते समय विंडो आपका पुराना पासवर्ड पूछता हैं और वो आपको याद नहीं रहता तो आपको बहुत दिक्कत हो जाती हैं, या फिर आपके किसी छोटे भाई ने या दोस्त ने ऐसे ही आपका पासवर्ड कुछ भी रख दिया तो भी आपको दिक्कत हो जाती हैं. अब सवाल ये उठता हैं की हम पासवर्ड दुबारा से कैसे बदले अगर हमारे पास पुराना पासवर्ड नहीं हैं तो?
बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाये सब आसन हो जायेगा :-

1) सबसे पहले आप आपने स्टार्ट मेनू पर My Computer पर राईट क्लिक करे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
 
2) फिर ऊपर से चौथा आप्शन (Manage) पर क्लिक करे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)

3) फिर अब आपके सामने एक Computer Management नामक एक विंडो खुलेगी. फिर आप उसमे Local User and Groups पर क्लिक करे और उसके बाद Users पर क्लिक करे, जब आप Users पर आप क्लिक करेंगे तो उसके दायीं तरफ एक लिस्ट खुल जायेगी, बस आप इसमें अपना विडो खाता ढूंढे और उसपे राईट क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
4) जब आप आपने विंडो खाते के नाम पे राईट क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगी उसमे सबसे पहले वाले आप्शन (Set Password) पर क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
5) जब आप Set Password पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और पॉपअप विंडो खुलेगी. उसमे आप Proceed पर क्लिक कर दे  :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
6) अब आपके सामने एक और पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपना नया पासवर्ड डालना होगा. और जब आप अपना नया ख़ुफ़िया पासवर्ड डाल दे तो ओके पर क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)

बस जब सब कुछ हो जाये तो आप एक बार अपनी विंडो को दुबारा से स्टार्ट (Restart Window) करे या Log Off कर दे.

जरूरी बाते :-
अगर आपका विंडो खाता Administrator Group में नहीं हैं तो आप पासवर्ड नहीं बदल सकते हैं. इसके लिए आपको भी Administrator Group का मेम्बर बनना पड़ेगा.

how to change window user password without prompt old password?

आज जो त्रिक्क में आपको बताने जा रहा हु, उसके जरिये आप आपने तत्कालित विंडो खाते का खुफिया पासवर्ड बदल सकते हैं. वैसे कई बार होता क्या हैं की आप आपने विंडो खाते का पासवर्ड पहली बार रखते हैं और जब कभी बदलने की कोशिश करते हैं तो पासवर्ड बदलते समय विंडो आपका पुराना पासवर्ड पूछता हैं और वो आपको याद नहीं रहता तो आपको बहुत दिक्कत हो जाती हैं, या फिर आपके किसी छोटे भाई ने या दोस्त ने ऐसे ही आपका पासवर्ड कुछ भी रख दिया तो भी आपको दिक्कत हो जाती हैं. अब सवाल ये उठता हैं की हम पासवर्ड दुबारा से कैसे बदले अगर हमारे पास पुराना पासवर्ड नहीं हैं तो?
बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाये सब आसन हो जायेगा :-

1) सबसे पहले आप आपने स्टार्ट मेनू पर My Computer पर राईट क्लिक करे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
 
2) फिर ऊपर से चौथा आप्शन (Manage) पर क्लिक करे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)

3) फिर अब आपके सामने एक Computer Management नामक एक विंडो खुलेगी. फिर आप उसमे Local User and Groups पर क्लिक करे और उसके बाद Users पर क्लिक करे, जब आप Users पर आप क्लिक करेंगे तो उसके दायीं तरफ एक लिस्ट खुल जायेगी, बस आप इसमें अपना विडो खाता ढूंढे और उसपे राईट क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
4) जब आप आपने विंडो खाते के नाम पे राईट क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगी उसमे सबसे पहले वाले आप्शन (Set Password) पर क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
5) जब आप Set Password पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और पॉपअप विंडो खुलेगी. उसमे आप Proceed पर क्लिक कर दे  :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
6) अब आपके सामने एक और पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपना नया पासवर्ड डालना होगा. और जब आप अपना नया ख़ुफ़िया पासवर्ड डाल दे तो ओके पर क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)

बस जब सब कुछ हो जाये तो आप एक बार अपनी विंडो को दुबारा से स्टार्ट (Restart Window) करे या Log Off कर दे.

जरूरी बाते :-
अगर आपका विंडो खाता Administrator Group में नहीं हैं तो आप पासवर्ड नहीं बदल सकते हैं. इसके लिए आपको भी Administrator Group का मेम्बर बनना पड़ेगा.

Help for you


दोस्तो इस मजेदार Trick से आप अपने Task Bar पर अपना नाम लिख सकते हैं. सबसे पहले Start Menu से Control Panal को ओपन करे......और वहाँ से Regional and Language Options पर Click करे.......
Like This (Click On The Picture For See Large Picture)
और उसके बाद एक popup dilog box खुलेगा और फिर उसमें से Custumize पर Click करे......Like This (Click On The Picture For See Large Picture)

फिर एक और popup dilog box खुलेगा वहाँ पर Time वाले Option पर Click करे.....

Like This (Click On The Picture For See Large Picture)
और AM और PM की जगह अपना नाम लिखेLike This (Click On The Picture For See Large Picture)
Now Your Task Bar Change And Your name Appear After The Time
Like This (Click On The Picture For See Large Picture)
from
siko our sikavo blog pavam