Sunday, December 26, 2010

how to change window user password without prompt old password?

आज जो त्रिक्क में आपको बताने जा रहा हु, उसके जरिये आप आपने तत्कालित विंडो खाते का खुफिया पासवर्ड बदल सकते हैं. वैसे कई बार होता क्या हैं की आप आपने विंडो खाते का पासवर्ड पहली बार रखते हैं और जब कभी बदलने की कोशिश करते हैं तो पासवर्ड बदलते समय विंडो आपका पुराना पासवर्ड पूछता हैं और वो आपको याद नहीं रहता तो आपको बहुत दिक्कत हो जाती हैं, या फिर आपके किसी छोटे भाई ने या दोस्त ने ऐसे ही आपका पासवर्ड कुछ भी रख दिया तो भी आपको दिक्कत हो जाती हैं. अब सवाल ये उठता हैं की हम पासवर्ड दुबारा से कैसे बदले अगर हमारे पास पुराना पासवर्ड नहीं हैं तो?
बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाये सब आसन हो जायेगा :-

1) सबसे पहले आप आपने स्टार्ट मेनू पर My Computer पर राईट क्लिक करे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
 
2) फिर ऊपर से चौथा आप्शन (Manage) पर क्लिक करे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)

3) फिर अब आपके सामने एक Computer Management नामक एक विंडो खुलेगी. फिर आप उसमे Local User and Groups पर क्लिक करे और उसके बाद Users पर क्लिक करे, जब आप Users पर आप क्लिक करेंगे तो उसके दायीं तरफ एक लिस्ट खुल जायेगी, बस आप इसमें अपना विडो खाता ढूंढे और उसपे राईट क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
4) जब आप आपने विंडो खाते के नाम पे राईट क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगी उसमे सबसे पहले वाले आप्शन (Set Password) पर क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
5) जब आप Set Password पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और पॉपअप विंडो खुलेगी. उसमे आप Proceed पर क्लिक कर दे  :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
6) अब आपके सामने एक और पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपना नया पासवर्ड डालना होगा. और जब आप अपना नया ख़ुफ़िया पासवर्ड डाल दे तो ओके पर क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)

बस जब सब कुछ हो जाये तो आप एक बार अपनी विंडो को दुबारा से स्टार्ट (Restart Window) करे या Log Off कर दे.

जरूरी बाते :-
अगर आपका विंडो खाता Administrator Group में नहीं हैं तो आप पासवर्ड नहीं बदल सकते हैं. इसके लिए आपको भी Administrator Group का मेम्बर बनना पड़ेगा.

No comments: