Monday, October 10, 2011

How to download any videos from any video website?

दोस्तों आपने मेरी पिछली कई पोस्टो में सिर्फ youtube से विडियो कैसे डाऊनलोड करते हैं के बारे में पढ़ा होगा पर कई बार ऐसा भी होता हैं की आपकी कोई पसंदीदा विडियो हैं या कोई पसंदीदा गाना हैं जो आपको youtube पर नहीं मिलता पर किसी और वेबसाइट पर मिल जाता हैं तब काफी झंझट होती हैं और काफी ही मुश्किल होती हैं की उस वेबसाइट से वो गाना कैसे डाउनलोड करू तो करू कैसे???

 जैसे की आप किसी फ्रेंड के प्रोफाइल पर जाते हैं फेसबुक पर और आपको कोई उसके द्वारा अपलोड की हुई विडियो पसंद आ जाती हैं और आप चाहते हैं की उसे डाउनलोड कर ले पर आपको इसमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं आप इसके लिए काफी सारे सोफ्टवेयर डाउनलोड कर लेते हैं जोकि काफी जोखिम बहरा होता हैं.

बस अब आपको इन्ही साड़ी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आपको एक बड़े ही मजेदार टूल के बारे में बताने जा रहा हु जोकि उन विडियोस को न केवल डाउनलोड करने में आपकी मदद करेगा बल्कि आप उसके जरिये उन्हें ऑफलाइन देख और सुन भी सकते हैं.

क्यों अच्छा लगन न जानकार, अब आप किसी भी विडियो वेबसाइट से सीधे ही बिना किसी सोफ्टवेयर के विडियो डाउनलोड कर सकते हैं, चलिए आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताता हु.

सबसे पहले एक बात मैं आप लोगो को बताना चाहता हु की ये ट्रिक सिर्फ फायरफोक्स 4.0 और इन्टरनेट एक्स्प्लोजर उपयोगकर्ताओ के लिए ही हैं.

सबसे पहले अपने ब्राउजर में www.ant.com
को खोले.


फिर वहा से Video Downloader वाले लिंक को खोले फिर आपके सामने दो आप्शन आयंगे एक तो फायरफोक्स उपयोगकर्ताओ के लिए और दूसरा इन्टरनेट एक्स्प्लोजर उपयोगकर्ताओ के लिए उनमे से आप जिस भी ब्राउजर को इस्तेमाल करते हैं उस आप्शन पर क्लिक कर दे. जैसा की नीचे दिखाया गया हैं.


जब आपका ये टूलबार इन्स्टाल हो जाये तो ये कुछ ऐसा दिखाई देगा और इसे आप फयाफोक्स में स्टेटस बार या फिर टूलबार में कही भी लगा सकते हैं जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं.
जब आप इसे अपने मन मुताबिक जगह पर लगा ले तब आप कोई भी एक विडियो वेबसाइट खोले जहाँ से आपको कोई भी विडियो डाउनलोड करनी हो.
और आपको कुछ ख़ास नहीं करना किसी विडियो को डाउनलोड करने के लिए बस उस विडियो को चलाने के बाद ही आप उससे कोई भी विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. वरना आप सीधे ही इसके डाउनलोड वाले बत्तन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक सन्देश मिलेगा इस टूलबार से जो की ये बताएगा की आपने क्या गलती की हैं कुछ ऐसा :-
बस इस बात को ध्यान में रखे की आप एक बार उस विडियो कर चला जरूर दे तभी आपके सामने इस टूलबार का डाउनलोड वाला बत्तन काम करेगा जैसा की नीचे दिखाया गया हैं :-
बस इसपे क्लिक कर दे और विडियो को डाउनलोड कर ले.
और आप डाउनलोड की गयी विडियो को सीधे ही इसके प्ले बत्तन से आपने ब्राउजर में चला के देख भी सकते हैं.

क्यों हैं न बिना कोई झंझट का मजेदार जुगाड़.
(ये टूलबार सिर्फ फायरफोक्स के नए वर्जन के साथ ही चलेगा इसलिए कृपया फायरफोक्स को पहले नए फायरफोक्स से अपग्रेड जरूर कर ले)
:) आपने फीडबैक जरूर छोड़े ....

Wednesday, October 5, 2011

 
जर drive चे नाव बदलायचं असेल तर (C drive सोडून इतर म्हणजेच D , E , F )
Go to Start > Control Panel > Administrative Tools > Computer Management, Disk Management ,आणि नंतर तुला ज्या partition चे नाव बदलायचे आहे ( volume शब्दाच्या खालच्या पांढ-या जागेवर click करा  ) आणि "change drive letter and paths " पर्याय select कर. येथून तू तुमच्या drive  चे नाव वाढवणे , कमी करणे किंवा बदलणे इ. तसेच partition चा मार्ग हि बदलू शकता .

Tuesday, October 4, 2011





दोस्तों आज मैं आपको कुछ नया बताना जा रहा हु यु-ट्यूब के बारे में. वैसे तो सभी को पता हैं की यु-ट्यूब गूगल की ही एक मुफ्त सेवा हैं जो एक व्यक्ति को कई लोगो से जुड़ने का मौका देती हैं. वैसे तो आजकल गूगल ने कई सारी अपनी सेवाओ का हुलिया और रंग रूप बिलकुल बदल दिया हैं उन्ही में से मैं आपको यु-ट्यूब के नए रंग रूप के बारे में बताने जा रहा हु.

वैसे तो पुराना वाला यु-ट्यूब भी काफी अच्छा था लेकिन लगता हैं गूगल ने ठान ली हैं की वो हमेशा ही नंबर वन की दौड़ में आगे रहना चाहते हैं और उसी का नतीजा हैं की गूगल अपने उत्पादों को बेहतर से बहतरीन बनता जा रहा हैं.

अब बात करते हैं गूगल के यु-ट्यूब के बारे में 

जिन्हें यु-ट्यूब का नया रूप रंग को देखना हैं वो कृपया यहाँ जाये और यहाँ से वो इसे सीधे ही इस्तेमाल कर सकते हैं बस उस बत्तन पे क्लिक कर दे : http://www.youtube.com/cosmicpanda


इसमें नया क्या हैं ?


सबसे पहले तो गूगल ने यु-ट्यूब को काफी हद तक साफ़ सुथरा और काफी यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश की हैं. और कुछ इसके विशेष बदलावों को नीचे दिखने की कोशिश कर रहा हु.


1) दोस्तों यु-ट्यूब ने सबसे पहले तो अपने होम-पेज को पूरा बदल दिया हैं. नीचे चित्र में देखे :-


और तो और गूगल ने यु-ट्यूब पर एक "Music" का आप्शन भी दे दिया हैं. नीचे चित्र में देखे.

2) चैनल का पेज भी काफी हद तक अच्छा दिखाने की कोशिश की हैं. चित्र में देखे :
यहाँ पर प्लेलिस्ट को बेहद ही रोचक दिखाया गया हैं .

3) यु-ट्यूब ने अपने विडियो अपलोड के पेज को भी काफी हद तक साफ़-सुथरा कर दिया हैं.नीचे चित्र में देखे.


4) यु-ट्यूब का चैनल पेज भी बेहद ही आकर्षक और काफी यूजर फ्रेंडली हैं. नीचे चित्र में देखे.

अगर आप ऊपर चित्र में देखेंगे तो पाएंगे की इस बार गूगल ने यूजर्स का काफी ख्याल रखा हैं. आप देखेंगे की नीचे कोने में विडियो का साईज बदने के लिए आईकन्स दिए हैं जो की मेरा पसंदीदा पार्ट हैं पुरे यु-ट्यूब के नए डिजाईन का. प्लेलिस्ट कभी भी बदल सकते हैं सिर्फ एक क्लिक से बिना किसी विडियो को बंद किये.

5) यु-ट्यूब का म्यूजिक पेज भी काफी आकर्षक और पसंदीदा सेवा हैं यु-ट्यूब की.नीचे दिए चित्र में देखे.

दोस्तों अगर आप नीचे देखेंगे तो पाएंगे की इसका म्यूजिक वाला पेज काफी अच्छा हैं आप अपने पसंद के कोई भी म्यूजिक विडियो देख सकते हैं अपने मूड और पसंद के मुताबिक.
आपको यु-ट्यूब का नया लुक कैसा लगा अपना फीडबैक जरूर दे.

Monday, October 3, 2011

Posted: 11 Jul 2011 03:13 PM PDT

दोस्तों आज मैं आपको कुछ नया बताना जा रहा हु यु-ट्यूब के बारे में. वैसे तो सभी को पता हैं की यु-ट्यूब गूगल की ही एक मुफ्त सेवा हैं जो एक व्यक्ति को कई लोगो से जुड़ने का मौका देती हैं. वैसे तो आजकल गूगल ने कई सारी अपनी सेवाओ का हुलिया और रंग रूप बिलकुल बदल दिया हैं उन्ही में से मैं आपको यु-ट्यूब के नए रंग रूप के बारे में बताने जा रहा हु.

वैसे तो पुराना वाला यु-ट्यूब भी काफी अच्छा था लेकिन लगता हैं गूगल ने ठान ली हैं की वो हमेशा ही नंबर वन की दौड़ में आगे रहना चाहते हैं और उसी का नतीजा हैं की गूगल अपने उत्पादों को बेहतर से बहतरीन बनता जा रहा हैं.

अब बात करते हैं गूगल के यु-ट्यूब के बारे में 

जिन्हें यु-ट्यूब का नया रूप रंग को देखना हैं वो कृपया यहाँ जाये और यहाँ से वो इसे सीधे ही इस्तेमाल कर सकते हैं बस उस बत्तन पे क्लिक कर दे : http://www.youtube.com/cosmicpanda


इसमें नया क्या हैं ?


सबसे पहले तो गूगल ने यु-ट्यूब को काफी हद तक साफ़ सुथरा और काफी यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश की हैं. और कुछ इसके विशेष बदलावों को नीचे दिखने की कोशिश कर रहा हु.


1) दोस्तों यु-ट्यूब ने सबसे पहले तो अपने होम-पेज को पूरा बदल दिया हैं. नीचे चित्र में देखे :-


और तो और गूगल ने यु-ट्यूब पर एक "Music" का आप्शन भी दे दिया हैं. नीचे चित्र में देखे.


2) चैनल का पेज भी काफी हद तक अच्छा दिखाने की कोशिश की हैं. चित्र में देखे :
यहाँ पर प्लेलिस्ट को बेहद ही रोचक दिखाया गया हैं .

3) यु-ट्यूब ने अपने विडियो अपलोड के पेज को भी काफी हद तक साफ़-सुथरा कर दिया हैं.नीचे चित्र में देखे.


4) यु-ट्यूब का चैनल पेज भी बेहद ही आकर्षक और काफी यूजर फ्रेंडली हैं. नीचे चित्र में देखे.

अगर आप ऊपर चित्र में देखेंगे तो पाएंगे की इस बार गूगल ने यूजर्स का काफी ख्याल रखा हैं. आप देखेंगे की नीचे कोने में विडियो का साईज बदने के लिए आईकन्स दिए हैं जो की मेरा पसंदीदा पार्ट हैं पुरे यु-ट्यूब के नए डिजाईन का. प्लेलिस्ट कभी भी बदल सकते हैं सिर्फ एक क्लिक से बिना किसी विडियो को बंद किये.

5) यु-ट्यूब का म्यूजिक पेज भी काफी आकर्षक और पसंदीदा सेवा हैं यु-ट्यूब की.नीचे दिए चित्र में देखे.

दोस्तों अगर आप नीचे देखेंगे तो पाएंगे की इसका म्यूजिक वाला पेज काफी अच्छा हैं आप अपने पसंद के कोई भी म्यूजिक विडियो देख सकते हैं अपने मूड और पसंद के मुताबिक.
आपको यु-ट्यूब का नया लुक कैसा लगा अपना फीडबैक जरूर दे.

Monday, August 29, 2011

आज मी माझ्या ब्लॉगर मित्रांसाठी एक छान युक्ती सांगणार आहे. ब्लॉगवरील नविन लेख, विचार, महत्त्वाची माहीती, बातमी किंवा वाचकांच्या चटकन लक्षात यावा असा कोणताही मजकुर दर्शविण्यासाठी एक "फिरता फळा" ब्लॉगवर कसा बनवायचा ते आज आपण पाहुया.







वरीलप्रमाणे फिरता फळा बनविण्यासाठी ब्लॉग पोस्ट मध्ये "EDIT HTML" मध्ये किंवा "Add page element" मध्ये "Add HTML/JAVASCRIPT" मध्ये खालील कोड चिकटवावा. आणि पोस्ट किंवा page element सेव्ह
करावे

.

आपल्या सोयीनुसार या स्क्रीप्टमध्ये खालीलप्रमाणे बदल देखिल तुम्ही करु शकता. marquee direction="up" - यामध्ये मजकुराची दीशा बदलण्यासाठी "up" च्या जागी "down" किंवा "side" असे लिहिता येते. scrollamount="1" - मजकुराची गती वाढवण्यासाठी "1" च्या जागी "2","3","4" अशी संख्या वाढवत न्यावी. height="100px" - फिरत्या फळ्याचा आकार कमी-जास्त करण्यासाठी या संख्येमध्ये बदल करावा. bgcolor="#ffffff" - फिरत्या फळ्याचा रंग बदलण्यासाठी "#ffffff" च्या ऐवजी दुसरा HTML कलर वापरावा.

 

How to change blogger template?


आज या लेखापासुन मी ब्लॉगरबद्दल सवीस्तर माहीती देणार्‍या लेखमालिकेची सुरुवात करीत आहे. ब्लॉगर्सना उपयुक्त ठरेल अशी ब्लॉग (Blogger/blogspot) बद्दल सर्व माहीती वाचकांना या लेखमालीकेद्वारे पुरवीण्याचा माझा मानस आहे. "ब्लॉगची टेम्प्लेट कशी बदलावी?" या पासुन मी लेखमालीकेला सुरुवात करीत आहे.


ब्लॉग टेम्प्लेट म्हणजे काय?

ब्लॉग किंवा वेब साईट एका ठरावीक साच्यामध्ये मांडलेली असते. ब्लॉगमध्ये लेख कोठे असणार, विषयसुची, जाहीराती, नावे, परीशीष्टे इत्यादी वेबसाइटवर कोठे आणि कसे दीसणार याची मांडणी टेम्प्लेटमध्ये केलेली असते. अगदी फाँट्सचा रंग आणि आकार देखील टेम्प्लेटमध्ये ठरवलेला असतो.
ब्लॉगर्.कॉम आपल्याला काही टेम्प्लेट्स पुरवीते. या टेम्प्लेट्सना क्लासीक टेम्प्लेट्स असेही म्हंटले जाते. क्लासीक टेम्प्लेट वापरणे बर्‍याच ब्लॉगर्सना आवडत नाही. याचे एकमेव कारण म्हणजे क्लासीक टेम्प्लेट्समुळे ब्लॉगचे स्वतंत्र अस्तीत्व निर्माण होत नाही. आणि आपला ब्लॉग इतर अनेक ब्लॉगपैकी एक बनुन जातो.


पण जर कोणाला क्लासीक टेम्प्लेटपैकीच एखादी टेम्प्लेट आवडली असेल तर ती टेम्प्लेट कशी वापरावी ते आपण पाहुया -

1. ब्लॉगर्.कॉम मध्ये लॉग्-इन करा.

2. तेथे Layout चा ऑप्शन दीसेल. त्यावर क्लिक करा.

3. ले-आउट मध्ये पुढीलप्रमाणे चार पर्याय दीसतील - Page Elements , Fonts and Colors, Edit HTML and
choose new template

4. त्यापैकी "Choose new template" वर क्लिक करा.

5. इथे तुम्हाला क्लासीक टेम्प्लेट्स चे सर्व उपलब्ध पर्याय दीसतील.

6. त्यापैकी तुमचा आवडता पर्याय निवडा आणि "Save template" चे बटण दाबुन नविन टेम्प्लेट सुरक्षीत करा.

7. आता तुम्ही नवीन टेम्प्लेटने सुसज्ज ब्लॉग पाहु शकता.

आता आपण ब्लॉगर टेम्प्लेट्स बद्दल चा महत्त्वाचा आणि रंजक भाग पाहुया. नविन टेम्प्लेट बाहेरुन आणुन (इंटरनेटवरुन) आपल्या ब्लॉगवर कशी जोडावी ते पाहुया. पण त्याआधी ब्लॉगर टेम्प्लेट्सबद्दल काही अधीक माहीती जाणुन घेउया.


नविन ब्लॉगर टेम्प्लेटची काय आवश्यकता? -

याचे उत्तर सोपे आहे. आपला ब्लॉग वेगळा आणि सर्वात उठुन दिसावा यासाठी तसेच काही प्रगत सुविधांचा वापर करता यावा यासाठी नविन ब्लॉगर टेम्प्लेटची आवश्यकता भासते.


ब्लॉगरच्या टेम्प्लेटचे विविध प्रकार कोणते?-

ब्लॉगर टेम्प्लेटचे बरेच प्रकार आहेत. साधारणपणे ब्लॉगचा रंग, स्तंभ (Colomns) , आकार आणि रचना यावरुन ब्लॉग टेम्प्लेट्सचे प्रकार ठरवले जातात. माझ्या मते कॉलम्स (colomns - स्तंभ) ची संख्या हा ब्लॉग टेम्प्लेट्स निवडण्यासाठी सर्वात महत्वाचा मुद्दा आहे.


ब्लॉगरच्या टेम्प्लेट्स कोठे मिळवता येतील?

मोफत ब्लॉगर टेम्प्लेट्स उपल्ब्ध करुन देणार्‍या हजारो वेब साइट्स इंटरनेटवर उपल्ब्ध आहेत. गुगलसर्च केल्यास त्यांची यादीच समोर येइल. वाचकांसाठी मी पहील्या पाच साईट्सची (माझ्यामते) नावे सुचवीत आहे

-Mashable's Top 70 blogger templates

-http://www.eblogtemplates.com/

-Templates4all

-FreeTemplates

-http://btemplates.com/


आपल्या ब्लॉगसाठी सर्वोत्तम टेम्प्लेट कशी निवडावी?

- यासाठी ३क रुल लक्षात ठेवा. म्हणजेच कलर, कॉलम्स आणि कस्टमर. या तीन "क' चा विचार करुनच आपली टेम्प्लेट निवडा.

- जर तुम्ही अ‍ॅडसेन्स (जाहीराती) आणि इतर गॅजेट्स वापरणार असाल तर ३ कॉलम्स असलेली टेम्प्लेट वापरा.त्यामुळे तुमच्या ब्लॉग प्रोफेशनल वाटेल.

- जर ब्लॉग साधा आणि सोपा दिसावा असे वाटत असेल तर २ कॉलम्स असलेली टेम्प्लेट निवडा.

- पण १ कॉलम किंवा ४ कॉलम्स असलेली टेम्प्लेट शक्यतो निवडु नका.एका कॉलम मुळे ब्लॉग अगदीच साधा दीसेल आणि चार कॉलम्समुळे ब्लॉग एकदम किचकट दीसेल.

आता तुम्हाला टेम्प्लेट्स बद्दल बर्‍यापैकी माहीती झालेली आहे असे गृहीत धरुन, ब्लॉग टेम्प्लेट कशी बदलावी याबद्दल सांगतो.

1. पहील्यांदा तुम्हाला आवडलेली टेम्प्लेट इंटरनेटवरुन संगणकामध्ये डाउनलोड करुन घ्या.

2. डाउनलोड केलेली टेम्प्लेट .xml प्रकारची असेल. जर ती rar किंवा .zip प्रकारची असेल तर त्यातुन .xml फाइल वेगळी काढुन घ्या ( extract it to a folder, so that you can access .xml file in it)

3. आता ब्लॉगर्.कॉम वर जाउन लॉग्-इन करा.

4. आणि Layout > Edit HTML वर क्लिक करा

5. येथे browse and upload चा पर्याय दीसेल. 
6. Browse बटणाच्या सहाय्याने संगणकात जेथे टेम्प्लेट डाउनलोड केलेली आहे तेथे जाउन .xml फाइल
सीलेक्ट करा

7. आता Save बटण दाबुन तुम्ही केलेले बदल सीलेक्ट करा.
आता तुमचा ब्लॉग तुमच्या आवडत्या टेम्प्लेटने सजलेला दीसेल

Friday, February 4, 2011

Funny tricks

खालील दिलेला Code तुमच्या browser address मध्ये paste करा आणि Go वर click करा.
javascript:function Shw(n) {if (self.moveBy) {for (i = 35; i > 0; i--) {for (j = n; j > 0; j--) {self.moveBy(1,i);self.moveBy(i,0);self.moveBy(0,-i);self.moveBy(-i,0); } } }} Shw(6)

Wednesday, February 2, 2011

दोस्तों आप सोच रहे होंगे की ये क्या बला हैं अब इसका हम क्या करे लेकिन आपको मैं बता दू की आप अपने कम्पूटर में जब भी काम वैगरह करते हैं तो आपने चाहे कोई भी काम किया हो चाहे वो एमएस वर्ड में हो या एक्सेल में हो या फिर इंटरनेट पर, सबके लिए एक काफी सारी अनचाही फाईले आपके कम्पूटर में अस्थायी रूप बन जाती हैं जिसकी वजह से आपके कम्पूटर में काफी दिक्कत आ जाती हैं. अब सवाल ये हैं की कैसे हम इन फाईलो को डिलीट करे, या तो हम अगर इन्हें एक एक करके डिलीट करेंगे तो काफी टाइम भी लगेगा इसके लिए आपको इस टूल का इस्तेमाल करना चाहिए जिस्सके जरिये इन अनचाही फाईलो का काम तमाम हो जायेगा.

इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान हैं नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाये बस : -
१) सबसे पहले आप इसे यहाँ से डाउनलोड करे : -
फिर जब ये डाउनलोड हो जाये तब इसपर डबल क्लिक करे
उसके बाद एक आप्शन दिखाई देगा "Run" का उसपे क्लिक कर दे .

२) जैसे ही "Run" पर आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने इस सोफ्टवेयर का इंटरफेस आयगा उसमे आप "CleanUP!" वाले बत्तन पर क्लिक करे.

३) अब आप देखेंगे की अब ये सारी आलतू-फालतू की फाईलो को डिलीट करने लगेगा जैसा की नीचे दिखाया गया हैं. बस थोडा इन्तेजार करे जब तक ये अपना काम करे.

४) अब आप देखेंगे की जब ये अपना काम पूरा कर लेगा तो ये एक आप्शन दिखायेगा अपने कम्पूटर को "logoff" करने का जो आपके ऊपर हैं की आप इसे बंद करना चाहते हैं या नहीं. वैसे अगर आप नहीं चाहते तो "No" पर क्लिक करे. हो गया आपका सारा काम ख़त्म. और आपका कम्पूटर फिर पहले जैसा भला चंगा हो गया.a
कैसी लगी आपको ये ट्रिक, आपके सुझावों और प्रतिक्रियाओ का इन्तेजार रहेगा ......
दोस्तों आप सोच रहे होंगे की ये क्या बला हैं अब इसका हम क्या करे लेकिन आपको मैं बता दू की आप अपने कम्पूटर में जब भी काम वैगरह करते हैं तो आपने चाहे कोई भी काम किया हो चाहे वो एमएस वर्ड में हो या एक्सेल में हो या फिर इंटरनेट पर, सबके लिए एक काफी सारी अनचाही फाईले आपके कम्पूटर में अस्थायी रूप बन जाती हैं जिसकी वजह से आपके कम्पूटर में काफी दिक्कत आ जाती हैं. अब सवाल ये हैं की कैसे हम इन फाईलो को डिलीट करे, या तो हम अगर इन्हें एक एक करके डिलीट करेंगे तो काफी टाइम भी लगेगा इसके लिए आपको इस टूल का इस्तेमाल करना चाहिए जिस्सके जरिये इन अनचाही फाईलो का काम तमाम हो जायेगा.

इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान हैं नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाये बस : -
१) सबसे पहले आप इसे यहाँ से डाउनलोड करे : -
फिर जब ये डाउनलोड हो जाये तब इसपर डबल क्लिक करे
उसके बाद एक आप्शन दिखाई देगा "Run" का उसपे क्लिक कर दे .


२) जैसे ही "Run" पर आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने इस सोफ्टवेयर का इंटरफेस आयगा उसमे आप "CleanUP!" वाले बत्तन पर क्लिक करे.


३) अब आप देखेंगे की अब ये सारी आलतू-फालतू की फाईलो को डिलीट करने लगेगा जैसा की नीचे दिखाया गया हैं. बस थोडा इन्तेजार करे जब तक ये अपना काम करे.

४) अब आप देखेंगे की जब ये अपना काम पूरा कर लेगा तो ये एक आप्शन दिखायेगा अपने कम्पूटर को "logoff" करने का जो आपके ऊपर हैं की आप इसे बंद करना चाहते हैं या नहीं. वैसे अगर आप नहीं चाहते तो "No" पर क्लिक करे. हो गया आपका सारा काम ख़त्म. और आपका कम्पूटर फिर पहले जैसा भला चंगा हो गया.
कैसी लगी आपको ये ट्रिक, आपके सुझावों और प्रतिक्रियाओ का इन्तेजार रहेगा ......

Swap title of your blog