Wednesday, October 31, 2012

Posted: 26 Feb 2012 12:26 AM PST
दोस्तों आज मैं जिस वेबसाईट के बारे में बताने जा रहा हूँ, कई लोगो की काफी सारी मुश्किले हल हो जाएँगी. कैसे ?
वैसे ज्यादातर इंटरनैट उपयोगकर्ता ईमेल, सोशल तथा अन्य सेवाओ का उपयोग डाटा, फोटो, गाने, फाईले हस्तांतरित करने के लिए ही करते है, और इन सबके लिए आपको अलग-अलग वेबसाईट पर एक खाता बनाना पड़ता होगा और फिर आप इनका इस्तेमाल करते होंगे. क्यों सही कहा न?
वैसे कई बार अलग अलग वेबसाईट पे जाने से कई बार आप दुविधा में पढ़ जाते होंगे की कौन सी फाइल, फोटो, या कुछ भी जो आपने इस इंटरनैट पर डाला है, कहाँ डाली है?


बस इसी समस्या का समाधान मुझे इस वेबसाईट पे मिला www.minus.com, आप इस साईट के जरिये कुछ भी किसी भी व्यक्ति के साथ बात सकते हैं या सिर्फ इंटरनैट को एक बैकप ड्राईव की तरह इस्तेमाल में ला सकते है.

मैं आपको ज्यादा बोर नहीं करूँगा सीधे इस वेबसाईट के फायदे, सुविधाओ, और अन्य तथ्यों से अवगत करूँगा.


सबसे पहले कुछ प्रश्नों का समाधान करना चाहूँगा, जो आपके दिमाक में इस वक़्त चल रहे होंगे :


प्रशन : आखिर www.minus.com की जरुरत क्यों है हमें?
उत्तर : इस वैबसाईट की जरूरत इस लिए है की हमें कई बार अपने कंप्यूटर से काफी चीजे दुसरो के साथ साझा करनी पड़ती है, तो इस लिहाज से ये वेबसाईट काफी अच्छी है और काफी अच्छा ख़ासा वेब-स्पेस आपको मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए मिल जाता है.


वैसे इसे इस्तेमाल करना काफी आसान हैं क्योंकि इसके लिए ना तो कोई पैसे चुकाने है और ना ही किसी स्किल की जरूरत है.


जैसा की आपको ऊपर दिखाया गया है आप सिर्फ ड्रैग एन ड्रॉप से कोई भी फाइल सीधे ही पुरे पेज पे कही भी छोड़ के अपलोड कर सकते हैं.




आप सीधे ही बिना कोई अकाउंट या खाता बनाये अपनी फाईले www.minus.com सीधे ही ड्रैग एन ड्रॉप करके अपलोड कर सकते हैं और आपको एक यूनिक वेब पता मिलेगा जिसके जरिये आप दुबारा से अपनी अपलोड की हुई फाइल डाउनलोड कर सकते हैं या किसी दोस्त को या किसी और को आप फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं.
बिना किसी अकाउंट के अपलोड की हुई फाइल पुरे एक महीने के लिए www.minus.com पर रहती है उसके बाद डिलीट कर दी जाती है.


और यही सब यदि आप एक खाता बना के करते हैं तो आपको 10GB का फ्री स्टोरेज मिलता हैं एक वैनिटी वेब पता(i.e. http://pawan.minus.com) मिलेगा जिसके जरिये आप अपनी फाईलो को पब्लिक या सिर्फ प्राईवेट रख सकते है. इसमें खाता बनाना भी बहुत ही आसान है आप सीधे ही ट्विटर या फेसबुक के जरिये या फिर सीधे फॉर्म भर के भी खाता बना सकते हैं.


और यदि आप किसी फ्रेंड या मित्र को www.minus.com पर खाता बनाने के लिए आमंत्रित करते है तो हर एक नए मित्र के जुड़ने पर आपको 1GB का अलग से मुफ्त स्टोरेज मिलता हैं जोकि 50GB तक जाता हैं. जैसा की  मैंने अपने 6 दोस्तों को आमंत्रित किया था और मेरा वेब स्टोरेज 10GB से बढ़कर 16GB तक पहुँच गया.
  


ये है वो लिंक जिसके द्वारा आप भी मेरे द्वारा इस वेबसाइट पे जुड़ सकते है और मुझे 1GB का डाटा मुफ्त में उपहार के तौर पे दे सकते है और यदि आप इस लिंक के द्वारा जुड़ते हैं तो आपको 10GB के बजाये शुरू में ही 11GB का वेब स्टोरेज मिलेगा. नीचे दिए गए फोटो पर क्लिक करे या यहाँ क्लिक करे

आप इसमें गाने, विडियो गाने आदि भी अपलोड करके सीधे ही चला भी सकते हैं.


आप इसे अपने कंप्यूटर में, मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकते है वो भी मुफ्त.

क्यों हैं न मजेदार और काफी ही यूजर फ्रेंडली.......


आपको इस पोस्ट को पढ़ के कैसा लगा, कृपया अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेन्ट वाले लिंक पे क्लिक करके दे या फिर दोस्तों के साथ सांझा करे.




from to: 
www.pavanmall.net

No comments: